magbo system

लखनऊ: दुर्गा पूजा पर बारिश डाल सकती है खलल, अगले चार दिनों तक मौसम विभाग का अलर्ट

Shiv murti

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस दुर्गा पूजा के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए लखनऊ समेत 46 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वर्तमान में गर्मी और उमस झेल रहे प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। बारिश के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार यह मौसम की विदाई का समय है, लेकिन अगले चार दिनों तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में गिरावट होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। साथ ही सुबह और रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से नमी कम होगी और उमस से राहत मिलेगी।

किन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने लखनऊ, वाराणसी, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, अम्बेडकरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, अलीगढ़, संभल, एटा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti