RS Shivmurti

मुख्यमंत्री ने माता विशालाक्षी को श्रृंगार की थाली भेंट की, महंत ने शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंग महा समागम का ब्रोसर भेंट किया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अपने वाराणसी प्रवास के दौरान काशी विश्वनाथ के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरघाट स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी मंदिर में माथा टेका। योगी ने माता के दरबार में श्रृंगार की थाली भी भेंट की। इसके बाद पूजन व माता की आरती उतारी। इस दौरान मंदिर के महंत पंडित राजनाथ तिवारी व स्थानीय भाजपा नेता डॉ.पवन शुक्ला ने मुख्यमंत्री को मंदिर की तरफ से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। महन्त राजनाथ तिवारी ने मंदिर में परिक्रमा के दौरान यहाँ के इतिहास व महत्व के बारे में बताया तथा 30 नबम्बर और 1 दिसंबर को सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले 51 शक्तिपीठ व द्वादश ज्योतिर्लिंग के महासमागम में आमंत्रण का ब्रोशर भी मुख्यमंत्री को दिया। ज्ञात हो कि कॉरिडोर विस्तार के दूसरे चरण में विशालाक्षी मंदिर को भी शामिल करने की योजना बन रही है। सम्भवतः इसी के चलते मुख्यमंत्री का यहाँ आगमन हुआ। साथ में विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी साथ थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सिपाही की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
Jamuna college
Aditya