RS Shivmurti

नमामि गंगे के सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जल जीवन मिशन की बैठक

खबर को शेयर करे

कम प्रगति वाले परियोजनाओं में मैनपॉवर बढ़ाकर प्रगति सुनिश्चित कराये-वी.राजशेखर

RS Shivmurti

कार्यदाई संस्थाएं युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गतिमान परियोजनाओं को पूर्ण कराए तथा कार्य पूर्ण कराए जाने की लिखित तिथि की जानकारी भी मांगी

     वाराणसी। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव वी.राजशेखर की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में जल जीवन मिशन ग्रामीण की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंर्तगत चल रहे कार्यों की विकासखंडवार विभिन्न योजनाओं की प्रगति, नलकूप, शिरोपरि जलाशय, वितरण प्रणाली, गृह संयोजन, सोलर पैनल, वाटर सप्लाई, हर घर जल प्रमाणीकरण और रोड रेस्टोरेशन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली और जल जीवन मिशन व कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
  उन्होंने कार्यदाई संस्था एल एंड टी के अधिकारियों से कहा कि कम प्रगति वाली परियोजनाओं में लेबर फोर्स बढ़ाकर कार्य को निश्चित समय में पूर्ण कराए और अपने अधूरे कार्यों की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट डीएम/सीडीओ को अवश्य उपलब्ध करायें। उन्होंने कार्यदाई संस्था कार्यों के पूर्ण होने समय सीमा को लिखत पढ़त में देने को कहा। उन्होंने जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता की कार्यों की प्रॉपर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ/जिस गाँव में भी नल कनेक्शन हो चुका है, वहाँ स्वच्छ जल की आपूर्ति कराना सुनिश्चित किया जाये।गाँव में सभी परिवारों का नल कनेक्शन होने चाहिए।यदि कोई व्यक्ति कनेक्शन नहीं लेना चाहता है, या किसी कारणवश नहीं लिया हो, तो इसकी लिखित रिपोर्ट सचिव/ग्राम प्रधान से सत्यापित कराकर डीएम/सीडीओ को देनी होगी। जो मजरे/गाँव छूट गए हो उनका तत्काल सर्वे कराकर इस योजना में शामिल करे।उन्होंने सीडीओ को वाटर सप्लाई वाले गाँवों की सूची लेकर रैंडमली सर्वे कराने हेतु निर्देशित किया। पूर्ण कराए गये कार्यों या पेयजल से संबंधित कोई समस्यायों/कमियों की जानकारी से जनप्रतिनिधियों को अवश्य अवगत करायें। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान जीतने भी रोड कटिंग यथा खनंजा, इण्टरलाकिंग, सी.सी रोड और बिटुमिन रोड की खुदाई और रोड रेस्टोरेशन की फोटो व वीडियो अवश्य बना लें। अब से उतना ही रोड कटिंग करे, जितना कि उस दिन भरा जा सके।कहा जिस गाँव में भी जल जीवन मिशन से संबंधित कार्य हो रहें हैं,उस गाँव के लोगों को कार्य के पूर्ण होने की समय सीमा अवश्य बता दें।
  बैठक में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी और जल जीवन मिशन एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े -  चौकी इंचार्ज बोला:
Jamuna college
Aditya