RS Shivmurti

प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में वरुणा नदी के पुनरुद्धार आदि कार्यों की हुई समीक्षा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वरुणा नदी में कोई भी सीवरेज न गिरे, इसका समुचित प्रबंध किया जाए-अमृत अभिजात

RS Shivmurti

शहर के सीवरेज एवं पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु ठोस प्लान तैयार किया जाए

पूर्व में बने स्टॉर्म में वाटर पाइप लाइन में जमीन सिल्ट की सफाई कराकर फंक्शनल किया जाए

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत कार्यों का टेंडर आदि की कार्रवाई अविलंब कराकर कार्य में प्रगति लाये

      वाराणसी। प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में वरुणा नदी के पुनरुद्धार हेतु समेकित कार्य योजना एवं नगर विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार को कमिश्नरी सभागार में हुई।
     प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात ने निर्देशित किया कि वरुणा नदी में कोई भी सीवरेज न गिरे, इसका समुचित प्रबंध किया जाए। इसके लिए एक समेकित प्लान बनाया जाए। गिर रहे नालों को टैप किया जाए तथा सीवरेज के ट्रीटमेंट का समुचित प्रबंध हो। शहर के सीवरेज एवं पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु ठोस प्लान तैयार किया जाए। इसके लिए अन्य बेहतर शहरों सीवरेज एवं पेयजल व्यवस्था का अध्ययन भी आवश्यकतानुसार किया जाए। ओल्ड सीस वरुणा में पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु सर्वे कराकर ठोस प्लान बनाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि पूर्व में बने स्टॉर्म में वाटर पाइप लाइन में जमीन सिल्ट की सफाई कराकर फंक्शनल किया जाए। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत कार्यों का टेंडर आदि की कार्रवाई अविलंब कराकर कार्य में प्रगति लाये तथा इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी उन्होंने जोर दिया। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में स्थलों का चयन कर वहां बहुउद्देशीय कम्युनिटी सेंटर, मैरिज हॉल, लाइब्रेरी, फूड कोर्ट आदि सुविधाएं विकसित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। नगर विकास की भवन योजना, शक्ति रसोई के संचालन आदि योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक प्रगति के निर्देश दिए।
    बैठक में सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग राजशेखर, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, विशेष सचिव नगर विकास अमित सिंह, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अलावा जल निगम, जलकल के अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े -  मिर्जापुर हादसे में मृतक के परिजनों से मिले सपाई
Jamuna college
Aditya