RS Shivmurti

खंभे पर बिजली बनाते समय करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी लाइनमैन की हुई मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

परिजनों ने पावर हाउस पर शव रखकर किया हंगामा व घेराव, कई गांव की बिजली आपूर्ति ठप

RS Shivmurti

रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के पयागपुर गांव में मंगलवार को शाम को लगभग 6 खंभे पर बिजली बनाते समय करंट की चपेट में आने से टोडरपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मराज राजभर नामक संविदा कर्मी लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गयी।

इसे भी पढ़े -  कचहरी में गश खाकर गिरे दरोगा अचानक मौत
Jamuna college
Aditya