घर से टहलने निकले व्यक्ति का वरुणा नदी में तैरता मिला लाश

खबर को शेयर करे

वाराणसी।लालपुर थाना अंतर्गत वरूणा नदी के पिपरहवा घाट पर उस समय अफरा – तफरी मच गया जब लोगो ने वरूणा नदी में किसी युवक का उतराया हुआ बॉडी देखा । बॉडी देखते ही लोगो ने तुरंत 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दिया। मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियों द्वारा जब बॉडी को नदी से बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान चार बच्चों के पिता वसीम पुत्र स्वर्गीय अजीज रिक्सावाला उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में किया गया। मौके पर पहुचे परिवार वालो ने मृतक की पहचान वसीम के रूप में किया।मृतक वसीम चार भाइयो में दूसरे नम्बर का था।भाइयो के अनुसार कुछ वर्षों से काम न होने के कारण मृतक डिप्रेशन में रहते थे।आज दोपहर बाद घर से चाय पीने के लिए निकले थे उसके बाद हम सभी को यह जानकारी मिली। अचानक हुए इस घटना से परिवार के लोगो का रो रो बुरा हाल है। मृतक वसीम अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा को छोड़ गए है। पुलिस द्वारा अग्रिम का कार्यवाही करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में यूपी की पहली हैंडबॉल एकेडमी की शुरुआत: बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क ट्रेनिंग और बेहतरीन करियर के अवसर
Shiv murti
Shiv murti