RS Shivmurti

ट्रेलर के टक्कर से पिकअप पर चाऊमीन लाद रहे दो युवकों की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जौनपुर बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज आदर्श इंटर कालेज के समीप वैसपार गांव के पास शनिवार की भोर में ट्रेलर ने दो पिकअप भीषण टक्कर मार दी। हदासे में पिकअप पर चाऊमीन लाद रहे दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी। टक्कर इतना भीषण रहा की दोनों पिकप के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने बताया कि एक मृतक की पहचान बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज उमरपुर निवासी 25 वर्षीय सचिन गुप्ता व सुल्तानपुर जनपद के लालडिग्गी कोतवाली निवासी 35 वर्षीय गौतम घोष पुत्र उत्तम घोष के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। मौके पर पुलिस ने आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया।
इस संबंध में जानकारी लेने के लिए थानाध्यक्ष है फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  साइबर ठगों ने दारोगा के भाई को ठगा, दारोगा ने भाई से वापस लौटने को कहा
Jamuna college
Aditya