लोहता: रेल पटरियों की सुरक्षा को लेकर आज गुरुवार को अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लोहता पुलिस व रेलवे पुलिस ने रेल पटरियों पर पैदल गस्त किया। इसी क्रम में लोहता पुलिस व रेलवे पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत से रेलवे पटरी का औचक निरीक्षण किया गया। जिससे रेलवे सम्पत्तियों की सुरक्षा,असमाजिक तत्वों पर आवश्यक कार्यवाही और यात्रियों की सुरक्षा की जा सके। निरीक्षण के दौरान, पुलिस टीम द्वारा रेलवे पटरियों के आसपास क्षेत्र की सुरक्षा और संभावित खतरों की पहचान के लिए गस्त किया। सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह व एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के साथ लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ रेल पटरियों पर संभावित खतरों की पहचान करने के साथ रेलवे पटरियों पर अनावश्यक रूप से दिखने वाले संदिग्धों को पटरी पर ना घूमने की हिदायत दिया गया। लोहता स्थित भिटारी रेलवे वाशिंग किट के पास से लेकर लहरतारा ब्रिज तक पैदल गस्त किया गया।