RS Shivmurti

राजा भइया अब बीजेपी का साथ देंगे

खबर को शेयर करे

कई बरस की नाराजगी आज मिट गई। राजा भइया अब बीजेपी का साथ देंगे।

RS Shivmurti

कौशांबी लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर आज कुंडा में राजा भइया के महल में मिलने पहुंचे। आलाकमान की तरफ से केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान मौजूद थे।

गिले शिकवे मिटे और राजा भइया अब विनोद सोनकर के लिए वोट मांगने निकलेंगे।

राजा भइया ने अपने खास समर्थकों को कहा है बीजेपी का साथ देना है।

राजा भइया कुछ वक्त तक समाजवादी पार्टी की तरफ भी आकर्षित हुए थे लेकिन बदले राजनीतिक घटनाक्रम बाद अब वो बीजेपी का साथ देने का मन बना चुके हैं

इसे भी पढ़े -  यूपी में 13 व 14 मार्च को बारिश के आसार, ठंड की पूरी तरह विदाई से पहले बदलेगा मौसम
Jamuna college
Aditya