वाराणसी के सिगरा स्थित एक जिम में बीते दिनों में जिम करते समय एक युवक की मौत हो गयी।बताया जाता है कि उक्त युवक करीब दस साल से जिम कर रहा युवक अभी वार्मअप ही कर रहा था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब हो रहा है वायरल.हालांकि जिम का नाम स्पष्ट नहीं हो सका है.