नृत्यंजली में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

खबर को शेयर करे


वाराणसी।अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर महमूरगंज स्थित आर्किड इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस ग्रुप डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पंडित विशाल, पंडित अविजीत चक्रवर्ती और पंडित तुषार सरकार जी थे।कार्यक्रम की शुरुवात सुरभि चौरसिया ने अपने नृत्य से की।अलग-अलग प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य शैली का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमें शिवाजी हाउस, टैगोर हाउस, अशोका हाउस और रमन हाउस के छात्रों ने कथक विषय पर प्रदर्शन किया।टैगोर सदन की प्रतिभागियों रिद्धि,तृषा, तम्मना,शारवी,इशप्रीत,तेजश्री और रिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और उन्हें विजेता का खिताब मिला।प्रिंसिपल सीमा गिरी ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं निर्णायकों के धन्यवाद ज्ञापन एवं अतिथियों के साथ चित्र एवं समूह नृत्य के साथ किया गया।

इसे भी पढ़े -  अभिनेत्री जयाप्रदा को कोर्ट ने बरी किया
Shiv murti
Shiv murti