ठुकरा के मेरा प्यार तू मेरा इंतकाम देखेगा

खबर को शेयर करे

GF को धोखा देकर किसी और से शादी करने निकले बेवफा प्रेमी पर लड़की ने तेज़ाब फेंका.. दुल्हन के वेश मे रोका बारात का रथ

बलिया : प्रेमिका बेवफाई करती थी तो प्रेमी अपने गुस्से के इज़हार मे कुछ ऐसा करता की वोह अंजाम भुगते.. मगर बलिया का रहने वाला राकेश कसमे – वादे, प्यार – वफ़ा को भुला किसी और के दरवाजे पर बारात ले जाने के लिए चला तो GF मानो शेरनी ही बन गई। बन संवर दुल्हन का रूप धारण कर बारात का रास्ता रोक लिया… दूल्हे राकेश को समझाया.. तू सिर्फ़ मेरा है.. मगर दूल्हे ने इंकार किया तो GF ने अपने बैग से तेज़ाब को बोतल निकाली और दूल्हे को तेज़ाब से नहला दिया। दूल्हे राकेश बिन्द और साथ मे खड़ी परिवार की 3 महिलाये झुलस गई। सभी 4 लोगो को अस्पताल मे एडमिट कराया गया। डॉक्टर ने बताया की तेज़ाब से सभी के चेहरे बच गए है। युवती के खिलाफ धारा 236 के तहत FIR दर्ज हुई है।

इसे भी पढ़े -  लोहता पुलिस के साथ,जीआरपी,आरपीएफ ने रेल पटरियों पर किया, पैदल गश्त
Shiv murti
Shiv murti