RS Shivmurti

कस्तूरबा विद्यालय की 82 छात्राओं का हुआ दंत परीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।आराजी लाइन ब्लॉक के भिखारीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए सोमवार को दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 82 बच्चियों की जांच की गई । शिविर के नेतृत्व डा. वैशाली मिश्रा की टीम में जांच की। शिविर का आयोजन उन्नयन एक संकल्प संस्था की अध्यक्ष भावना तिवारी , सचिव सरिता सिंह तथा अभिनव वत्स द्वारा किया गया । कार्यक्रम की देखरेख प्रधानाचार्य साधना सिंह ने किया।इस मौके पर बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए दांतों की सफाई और सेहत की जानकारी दी गई ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  छावनी में हुआ "बनारसगिरी- सेलेब्रटिंग स्ट्रीट्स" कार्यक्रम का अनूठा आयोजन
Jamuna college
Aditya