RS Shivmurti

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कुंभ यात्रियों के वाहनों हेतु बनाए गए पार्किंग स्थलो का किया निरीक्षण,जाम न लगने हेतु दिया निर्देश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया।संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के ए जे रसन ने मंगलवार को कुंभ यात्रियों के लिये मोहन सराय बाईपास स्थित चौराहे पर तथा जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में कुंभ यात्रियों के वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के ए जे रसन ने मोहनसराय बाईपास चौराहे पर कुंभ यात्रियों के वाहनों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी पर लगे एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा तथा थाना प्रभारी रोहनिया विवेक कुमार शुक्ला को निर्देशित करते हुए कहा कि मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली रोड पर सिर्फ वाराणसी की फोर व्हीलर जाएगी। और बाहर से आने वाले यात्रियों की टेंपो ट्रैवलर व फोर व्हीलर जगतपुर के मैदान में खड़ी करने तथा बसों को मोहन सराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के मैदान में पार्किंग कराने तथा कुंभ यात्रियों को किसी प्रकार का आवागमन हेतु असुविधा न हो तथा रोड पर वाहनों की जाम न लगे जिसके लिए मोहनसराय चौराहे पर अस्थाई बैरीकटिंग भी कराया और वाहनों की जाम न लगने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों को उनके अधिकार के बारे में दिया गया प्रशिक्षण
Jamuna college
Aditya