magbo system

MANIT, भोपाल के 40 छात्रों ने वाराणसी विकास प्राधिकरण का दौरा किया

मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT), भोपाल के 40 छात्रों का एक समूह आज वाराणसी के सिटी स्टडी के लिए आये हुए है । इस अवसर पर छात्रों ने वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग और नगर नियोजक श्री प्रभात कुमार से मुलाकात की।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने छात्रों को प्राधिकरण के विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने शहर के विकास, योजनाओं के कार्यान्वयन और नगर नियोजन के दृष्टिकोण पर विस्तृत चर्चा की।

उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग और नगर नियोजक श्री प्रभात कुमार ने छात्रों को वाराणसी शहर के स्मार्ट सिटी, अवसंरचना विकास और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों ने प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर सराहना की गयी l

खबर को शेयर करे