


राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर में 5 मार्च 2025 को रोवर्स/रेंजर्स पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रहा। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी शिविरार्थियों ने मिलकर टेंट और मंकी पुल का निर्माण किया। कम संसाधनों में ही अनेक प्रकार के भोजन बनाने का अभ्यास किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार गुप्ता एवं समापन सत्र के मुख्य अतिथि अभिनव कुमार ब्रांच मैनेजर इंडियन बैंक सैदपुर ने मिलकर टेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा शिविरार्थियों के विभिन्न कौशलपूर्ण गतिविधियों का निरीक्षण भी किया। सभी शिविरार्थियों ने ओपन सेशन में पांच दिन से चल रहे प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षक के भूमिका में रहे श्री गोवर्धन प्रसाद गुप्ता ने समापन के अवसर पर सभी शिविरार्थियों को दीक्षा की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी शिविरार्थियों के निष्ठा और समान भागीदारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिविर में बिताए गए दिन अवश्य ही उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे और व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होंगे। शिविरार्थियों ने सभी विद्वान आगंतुकों का धन्यवाद ताली के साथ स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। उक्त सभी गतिविधियों के संचालन में रेंजर्स प्रभारी डॉ. साधना मौर्या एवं रोवर प्रभारी डॉ. अमित कुमार केसरी की मुख्य भूमिका रही। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों डॉ. अरुण कुमार कुशवाहा, श्री रामरूप, डॉ. विभु प्रकाश सिंह, श्री सुनील कुमार, डॉ. रामविलास यादव, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. कृष्ण मोहन पाठक, डॉ. आयुषी राय, डॉ. कुमकुम कुमारी शिक्षणेतर कर्मचारियों में श्री राजकुमार सिंह यादव, श्री हरिद्वार लाल श्रीवास्तव तथा चतुर्थ श्रेणी परिचरों में निजामुद्दीन, रविंद्र प्रसाद गुप्ता और जितेंद्र यादव की उपस्थिति में ध्वज अवतरण सहित राष्ट्रगान के साथ पांच दिन से संचालित रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
