RS Shivmurti

2 गांजा तस्कर गिरफ्तार

खबर को शेयर करे


अनुमानित कीमत ₹ 02 लाख के अवैध गांजा के साथ 02 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 24.07.2024 थाना लालगंज व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत बेलन नदी कोराव मोड़ के पास से स्कूटी सवार 02 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों 1. मानिक चन्द पुत्र लालजी सिंह व 2. कलीम पुत्र महबूब निवासीगण कोसखार कलां थाना कोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से प्लास्टिक के बोरे में पैकेटो में भरकर रखा हुआ कुल 10.100 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-152/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी वाहन संख्या UP70FC3665 को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार शातिर गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग द्वारा गांजा मध्यप्रदेश से लाकर प्रयागराज व आसपास के जनपदों में बिक्री करते है, जिससे हम लोगो की अच्छी कमाई हो जाती है और प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —

  1. मानिक चन्द पुत्र लालजी सिंह निवासी कोसखरा कलां थाना कोराव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 55 वर्ष ।
  2. कलीम पुत्र महबूब निवासी कोसखार कलां थाना कोराव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-45 वर्ष ।
    बरामदगी विवरण —
    • 10.100 किग्रा अवैध गांजा ।
    • गांजा तस्कारी में प्रयुक्त एक अदद स्कूटी वाहन संख्याःUP70FC3665.
    पंजीकृत अभियोग —
    मु0अ0सं0-152/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
    गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
    बेलन नदी कोराव मोड़ के पास से, दिनांकः 24.07.2024 को समय 17.40 बजे ।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
    थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह मय पुलिस टीम ।
    उपनिरीक्षक जयशंकर राय चौ0प्र0बेलन बरौधा थाना लालगंज मय पुलिस टीम ।
    निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
इसे भी पढ़े -  ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत
Jamuna college
Aditya