RS Shivmurti

ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल, बारकोड व्यवस्था का विरोध

खबर को शेयर करे

वाराणसी(सोनाली पटवा)। सोमवार और मंगलवार को शहर में ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल का आह्वान किया है। रविवार को शास्त्रत्त्ी घाट पर हुई महापंचायत में ई-रिक्शा चालकों ने बारकोड व्यवस्था का विरोध करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में ई-रिक्शा की चाभी सौंपने का निर्णय लिया। अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी का अनशन भी चौथे दिन जारी रहा।

RS Shivmurti

ई-रिक्शा चालकों ने यातायात पुलिस पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी व्यवहारिक दिक्कतों को पुलिस प्रशासन समझने में विफल रहा है। चालकों का कहना है कि यातायात में बाधा के लिए सारी जिम्मेदारी उन पर डाली जा रही है। इस हड़ताल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष बबलू अग्रहरी, सोनू गौतम, शिवशंकर प्रजापति, शशिकांत गुप्ता, रोमी पाठक, त्रिलोकी विश्वकर्मा, कैलाश, पवन मौर्या और विजय जायसवाल ने किया।

इसे भी पढ़े -  जौनपुर जनपद के शाहगंज में शिक्षा के मंदिर में कुकर्म
Jamuna college
Aditya