यूपी सरकार के 16 मंत्री लोकसभा चुनाव में अपनी विधानसभा हारे

खबर को शेयर करे

सूर्य प्रताप शाही की पथरदेवा बीजेपी हार गई। राकेश सचान की भोगनीपुर सीट में पार्टी हार गई। जयवीर सिंह, ओम प्रकाश राजभर, असीम अरुण, मयंकेश्वर शरण, सोमेंद्र तोमर, सुरेश राही, अनूप बाल्मिकी, सतीश शर्मा और विजय लक्ष्मी गौतम अपनी अपनी सीटों पर बीजेपी को नहीं जीता पाए।

मंत्री बनने के बाद जनता से पूरी तरह से कटे इन नेताओं के लिए 27 की राह मुश्किल होगी।

यूपी 2024 में भाजपा का वोट % 2019 की तुलना में कुल 9 % घटा है।अनुमान के अनुसार इस वोट % की कटौती में हिस्सेदारी जातिवार

1-राजपूत 2.5%
2-ब्राह्मण 1.5%
3-कुर्मी 1.5%
4-काछी कोईरी व अन्य अतिपिछड़ा
2.5%
5-जाटव 1%

यही 9% वोटबैंक भाजपा से निकलकर सीधा सपा गठबंधन में पहुंचा है,

सपा गठबंधन ने इसके अतिरिक्त बसपा के बेस वोट जाटव में भी 3-4% की सेंध लगाई है।

सपा कांग्रेस गठबंधन ने 2019 के मुकाबले यूपी में 13% की बड़ी वृद्धि दर्ज की.

इसे भी पढ़े -  वाराणसी:छोटी नावों का संचालन बन्द
Shiv murti