वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे घाटों और मंदिरों का संपर्क टूट गया है और ये जलमग्न हो गए हैं। छोटी नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है, और बड़ी नावों पर क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने का निर्देश दिया गया है। तटवर्ती इलाकों के लोग ऊंचाई पर पलायन कर रहे हैं। NDRF और जल पुलिस अलर्ट पर हैं और गंगा स्नान करने वालों को हिदायतें दी जा रही हैं।
नाविक प्रेम सागर ने बताया कि अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो गंगा में पूरी तरह नौका संचालन बंद हो जाएगा। घाट किनारे पूजन-पाठ करने वाले पंडा भी अपनी चौकियां और छतरियां ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। काशी घूमने आए पर्यटक, विश्वदीप और संगीता, गंगा में नौका विहार और घाट टू घाट वॉक न कर पाने से निराश हैं।