RS Shivmurti

16 अप्रैल से 30 जून तक 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

खबर को शेयर करे

गर्मी में यात्रियों की संख्या ट्रेनों में बढ़ गई है। ऐसे में रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
रेलवे ने पुणे-गोरखपुर, मुंबई सेंट्रल – बनारस,बड़ोदरा-मऊ,हापा-नाहरलगुन, मुंबई सेंट्रल कटिहार, गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस और गोरखपुर-अमृतसर के बीच आवाजाही का शेड्यूल जारी किया है।​​​​​​​

RS Shivmurti

इन स्टेशनों से होकर जाएगी पुणे- गोरखपुर ट्रेन

01151/01152 पुणे-गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 16 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को पुणे से तथा 17 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार को गोरखपुर से 01 फेरे के लिए किया जाएगा।
16 अप्रैल, 2024 को पुणे से 06.30 बजे प्रस्थान कर हडपसर से 06.40 बजे, दौंड कार्ड लाइन से 07.40 बजे, अहमदनगर से 08.55 बजे, कोपरगांव से 10.35 बजे, मनमाड जं. से 11.50 बजे, भुसावल से 14.40 बजे, खंडवा से 17.40 बजे, इटारसी से 20.00 बजे, भोपाल से 21.50 बजे, दूसरे दिन बीना से 00.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 02.40 बजे, उरई से 04.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.40 बजे, लखनऊ से 09.40 बजे, गोंडा से 11.50 बजे तथा बस्ती से 13.15 बजे छूटकर गोरखपुर 14.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी में यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

वापसी में 01152 गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17 अप्रैल, 2024 को गोरखपुर से 18.20 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 19.30 बजे, गोंडा से 21.15 बजे, लखनऊ से 23.55 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 02.00 बजे, उरई से 03.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 06.20 बजे, बीना से 09.05 बजे, भोपाल से 11.25 बजे, इटारसी से 13.00 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, भुसावल से 20.40 बजे, मनमाड जं. से 23.55 बजे का समय है।
तीसरे दिन कोपरगांव से 01.05 बजे, अहमदनगर से 03.18 बजे, दौंड कार्ड लाइन से 05.15 बजे तथा हडपसर से 06.15 बजे छूटकर पुणे 06.40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 06, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 एवं एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

इसे भी पढ़े -  जलनिगम के 3 अभियंता निलंबित

यह ट्रेनें भी चलेंगी

  • 09183/09184 मुम्बई सेंट्रल – बनारस- मुंबई सेंट्रल वातानुकूलित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन मुंबई सेंट्रल से 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05, 12, 19, 26 जून, 2024 प्रत्येक बुधवार को तथा बनारस से 19, 26 अपै्रल, 03, 10, 17, 24, 31 मई एवं 07, 14, 21, 28 जून, 2024 दिन प्रत्येक शुक्रवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा।
  • 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ-बड़ोदरा ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन वड़ोदरा से 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई और 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को तथा मऊ से 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई एवं 02, 09, 16, 23, 30 जून, 2024 प्रत्येक रविवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
  • 09525/09526 हापा-नाहरलगुन-हापा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन हापा 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05, 12, 19, 26 जून, 2024 प्रत्येक बुधवार को तथा नाहरलागुन से 20, 27 अपै्रल, 04, 11, 18, 25 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
  • 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार- मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मुंबई सेन्ट्रल से 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को तथा कटिहार से 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई 04, 11, 18, 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 प्रत्येक मंगलवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा।
  • 05053/05054 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 19 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 20 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
  • 05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी गोरखपुर से 24 अप्रेैल से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा अमृतसर से 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 10 फेरों के लिए चलेगी।
Jamuna college
Aditya