RS Shivmurti

किन्नरों को दे दिया 100 गज का प्लॉट

खबर को शेयर करे

करीब 10 मिनट तक प्रोग्राम चला। इसके बाद नवजात पौत्र की खुशी में दादा शमशेर सिंह ने गिफ्ट के तौर पर 100 वर्ग गज का प्लॉट देने की घोषणा की। शमशेर सिंह ने सभी के बीच में कहा कि वह किन्नरों के नाम एक प्लॉट देंगे।

RS Shivmurti

हरियाणा के रेवाड़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दादा ने पोते होने की खुशी में बधाई लेने आए किन्नरों को 100 गज का प्लॉट गिफ्ट दिया. किन्नरों को मिले इस गिफ्ट की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. दादा शमशेर सिंह पेशे से बड़े जमींदार हैं, उनके पास काफी पुश्तैनी जमीन है. शमशेर सिंह के बेटे प्रवीन यादव पेशे से एडवोकेट हैं. कुछ समय पहले प्रवीन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. प्रवीन यादव की पत्नी ने पहली संतान के रूप में बेटे का जन्म दिया. इस दौरान किन्नर बधाई लेने उनके घर पहुंचे और उन्होंने घर में नाचना, गाना शुरू किया. 10 मिनट नाच गाने के बाद किन्नरों ने बधाई मांगी. तुरंत ही दादा शमशेर सिंह ने 100 गज का प्लॉट उन्हें दे दिया. जिसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

#Haryana #transgender #rewari #News

इसे भी पढ़े -  जनपद में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराते हुए त्वरित गति से पूर्ण किया जाय- जिलाधिकारी
Jamuna college
Aditya