अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का एक्शन, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर को शेयर करे

वाराणसी ।पंचकोशी चौराहा से पुराना पुल मार्ग पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है।दोपहर लगभग 12 बजे उपनिरीक्षक पवन कुमार अपने सहयोगियों हेड कांस्टेबल विनय कुमार मिश्रा और हेड कांस्टेबल विनीत सिंह के साथ शांति व्यवस्था एवं पैदल गश्त के दौरान क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।
टीम ने देखा कि पूरनापुल पंचकोसी मार्ग पर तख्ता और चौकी लगाकर कई लोग सब्जी बेच रहे थे, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। विक्रेताओं को पूर्व में भी चार-पांच बार हटने की चेतावनी दी जा चुकी थी लेकिन इसके बावजूद यह लोग अतिक्रमण कर के रखे हुए है।
थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चिन्हित किए गए व्यक्तियों में राजेन्द्र चौहान पुत्र जीतू चौहान निवासी ए/36, रुप्पनपुर, गोविन्द सोनकर पुत्र नन्दलाल सोनकर निवासी सलारपुर तथा तरुण यादव पुत्र विष्णु यादव निवासी भांग वाली गली, रुप्पनपुर शामिल हैं। कई बार समझाने व हिदायद देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़े -  एनडीआरएफ की मुस्तैदी से बची एक और जान: गंगा में डूब रहे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला