RS Shivmurti

युवक का नरकंकाल मिला

खबर को शेयर करे

बलिया जिले के सिकंदरपुर थाने के अंतर्गत आने वाले खरीद दरौली नदी के पास एक दलित युवक का नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक के परिजन पिछले एक महीने से युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट के लिए थाने के चक्कर काट रहे थे, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर उसके शव को नदी के पास फेंका गया है। इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसएचओ और हल्का इंचार्ज के निलंबन की मांग की।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस घटना ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े -  बिहार के बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जिन्दा जले पति-पत्नी और 2 मासूम बच्चे
Jamuna college
Aditya