RS Shivmurti

युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सुबह दौड़ने निकला था शुभम, परिजनों में मचा कोहराम
~~~~
वाराणसी क्षेत्र के खालीसपुर स्थित कनकपुर रेलवे फाटक पर एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान हुबेदार के शुभम विश्वकर्मा (20) के रूप में हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह रोज सुबह दौड़ने जाता था। मंगलवार को भी वह दौड़ने निकला था और ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक के चाचा का जिलेदार ने बताया कि सुबह शुभम विश्वकर्मा मैसेज किया‌। उसने लिखा कि मोबाइल में हम नहीं मिलेंगे और मेरा जो समान है लोगों में बांट दीजिएगा। हमें अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। मृतक 12वीं का छात्र है। दो भाई और एक बहन हैं। शुभम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुख्य सूचना आयुक्त RK विश्वकर्मा से मिले DGP
Jamuna college
Aditya