magbo system

बनारस स्टेशन पर टोटो चोरी कर रहा युवक पकड़ाया

वाराणसी। बनारस स्टेशन के स्टैंड में खड़ी टोटो को चोरी करने का प्रयास कर रहे युवक को शनिवार की सुबह टोटो चालको ने पकड़ लिया।
बनारस स्टेशन पर शनिवार की सुबह रोहनिया निवासी त्रिभुवन राम ने अपनी टोटो खड़ी करके यात्री को लेने के लिए गया था कुछ देर में वह टोटो के पास पहुचा तो उसका कोई टोटो लॉक खोल रहा था।इतना देख चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे अन्य चालक मिलकर युवक को पकड़ लिए। पकड़े गए युवक को बनारस जीआरपी चौकी पर लेकर गए।चालक त्रिभुवन राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ टोटो चोरी करने की तहरीर जीआरपी चौकी बनारस स्टेशन पर दे दी है।

खबर को शेयर करे