सीर गोवर्धनपुर के यदुवंशीयो ने काशी विश्वनाथ मंदिर बीएचयू में बाबा का किया जलाभिषेक

खबर को शेयर करे

वाराणसी में सावन के दूसरे सोमवार को सीर गोवर्धनपुर के यादव ने अस्सी घाट पर नहा कर कंधे पर गगरे में जल भरकर हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए मालवीय जी के प्रतिमा की चारों तरफ फेरा लगाने के बाद बीएचयू कैंपस में गीत व भजन गाते हुए बम भोले बाबा बम भोले बाबा कहां गिरईला बिजुरिया अगर हम जल चढ़ाते हैं तो वह मछली का जुठा है अगर हम दूध चढ़ाते हैं तो वह बछड़े का जुठा है बम भोले बाबा बम भोले बाबा कहां गिरेला बिजुरिया व हर हर महादेव का नारा लगाते हुए हजारों की संख्या में सीर गोवर्धनपुर के युवा वह बुजुर्ग ने अपनी वर्षों पुरानी परंपरा को निभाया वही सीर गोवर्धनपुर के बीजेपी पार्षद पति राम सिंह कल्लू ने देसी घी से बने हलवा का प्रसाद लोगों में वितरण किया वही सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिहर बाबा संकठा यादव अजय फौजी अमन यादव झन्ना विवेक यादव करिया यादव पप्पू यादव आजाद यादव आदि लोग मौजूद रहे

इसे भी पढ़े -  शिक्षा को आचरण में उतारने से ही जीवन कल्याण संभव:लोबजंग तेनजिंग
Shiv murti