लखनऊ – सड़क हादसों को लेकर डीजीपी ऑफिस में वर्कशॉप

खबर को शेयर करे

तीन दिवसीय वर्कशाप का उद्घाटन डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया।

सड़क हादसों, मृतकों की संख्या में कमी लाने, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वर्कशॉप।

बीते 5 सालों में सड़क हादसों में मृतकों की संख्या के आधार पर चिन्हित किए गए शीर्ष 20 जिलों के अफसर और कर्मचारी शामिल।

हर जिले से एक टीएसआई, एक एसआई, पीडब्ल्यूडी के दो कर्मचारी, यूपीडा से एक, एनएचएआई से दो और परिवहन विभाग से पांच अफसर, कर्मचारी वर्कशॉप में शामिल।

सड़क सुरक्षा में संबंधित एजेंसियों की भूमिका और जिम्मेदारी, यातायात से संबंधित नियम-कानून, सड़क हादसों में जांच और प्रबंधन, फॉरेंसिक सबूत जुटाने पर दी गई जानकारी।।

इसे भी पढ़े -  "मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी" का हुआ समापन, बिक्री 3 करोड़ के पर रहा