

राजातालाब।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों ने खेल के माध्यम से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया। गंगापुर एकेडमी द्वारा गंगापुर खेल मैदान पर बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला गंगापुर एकेडमी ए बनाम डीह डेंजरस के बीच खेला गया। डीह डेंजरस की तरफ से अन्यया यादव ने गोल किया और टीम को 1-0 से आगे किया। दुसरे हाफ में सिद्दी सिंह ने गोल कर गंगापुर एकेडमी ए को बराबरी पर ला दिया। खेल की समाप्ति के कुछ समय पूर्व साल्वी मुस्ताक ने गोल कर गंगापुर एकेडमी ए को 2 – 1 से विजय दिलाया।निर्णायक माता प्रसाद मौर्य व लालबहादुर रहे। इस दौरान यहां पर हाकी अकादमी के अध्यक्ष मुहम्मद हुसैन अंसारी,प्रदीप सिंह, अभिषेक यादव, मुस्ताक हाशमी, विजय राजभर, अवधेश मौर्य,चेत नारायण, चरण दास गुप्ता,जय प्रकाश,बबलू,सोनू आदि उपस्थिति रहे।

