वाराणसी।मंडुवाडीह थानांतर्गत लहरतारा से फुलवरिया फोर लेन फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बाइक सवार अन्य दो बाईकों में टककर मारते हुए रेलिंग से जा टकराये,दुर्घटना में एक महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में लहरतारा फुलवरिया फोर लेन फ्लाईओवर पर जा रहे थे जिनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे दो अन्य बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक बाइक पर पीछे महिला बैठी थी जो बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।अनियंत्रित बाइक का चालक टक्कर मारते हुए खुद भी रेलिंग से टकराकर घायल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला व घायल बाइक सवार को ऑटो से चिकित्सालय भेजा।