पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुटी
वाराणसी -रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोहनसराय अंतर्गत करनादाड़ी नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह मिर्जापुर से बीएचयू दवा लेने जा रही महिला की दर्दनाक मौत जहाँ हो गयी वही महिला के बेटे सूरज को भी हल्की चोटें आई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मिर्जापुर के थाना देहात कोतवाली अंतर्गत पिपराडार मेवली निवासिनी गुड्डी देवी 48 वर्ष अपने बेटे सूरज 22 वर्ष के साथ सुपर स्प्लेंडर बाइक से शुक्रवार सुबह वाराणसी के बीएचयू अस्पताल दवा लेने जा रही थी कि जैसे ही वह मोहनसराय ओवरब्रिज के आगे करनादाड़ी हाईवे पर पहुँची ही थी कि तभी प्रयागराज से रामनगर के तरफ जा रही ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद महिला ट्रक के नीचे आ गयी और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी,वही बाइक चला रहा बेटा सूरज सड़क पर दूर जाकर गिरा जिससे उसको भी हल्की चोटें आई है।घटना की सूचना मिलते ही एसीपी रोहनिया व प्रभारी निरीक्षक रोहनिया पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुँचे और मृतका के बेटे से घटना के बाबत जानकारी लिया और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज विधिक कार्यवाही में जुट गए,ज्ञात हो राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दोनों सड़क क्षतिग्रस्त होना भी कहीं ना कहीं दुर्घटना का कारण बन रहा है आए दिन एनएचएआई के कर्मचारियों तथा कार्यदायी संस्था द्वारा सड़कों का मरम्मत किया जाता है लेकिन कुछ दिन बेचने पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे तथा गिट्टी डामर भी उखड़कर सड़कों पर बिखर जा रहे हैं जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं।वही इस बाबत एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा का कहना रहा कि बाइक में टक्कर मारकर भागने वाले ट्रक के तलाश के लिए टीम लगा दी गयी है सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है,शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी गयी है पीड़ित के साथ न्याय संगत कार्यवाही की जायेगी।*