RS Shivmurti

शादी में जा रही महिला की ट्रेलर के चपेट में आने से मौत

खबर को शेयर करे

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत वाजिदपुर स्थित रिंग रोड चौराहे पर मंगलवार को दोपहर में ट्रेलर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ागांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने एक अंजान युवक को ट्रक ड्राईवर समझ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

RS Shivmurti

जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बैरागीपुर निवासी मोहम्मद अमीन (40 वर्ष) अपनी पत्नी रजिया बेगम (34) को अपनी बाइक से लेकर अपने ससुराल मिर्जापुर कछवां बाजार जा रहा था। जैसे ही वाजिदपुर स्थित रिंग रोड चौराहे पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही ट्रेलर ने बाइक में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बाइक पर बैठी पत्नी रजिया बेगम रोड पर गिर गई और ट्रेलर चालक रजिया को कुचलते हुए आगे निकल गया।

बाइक से नीचे गिरते ही ट्रेलर का पहिया रजिया के ऊपर चढ़ गया और कुचल जाने के चलते रजिया की मौके पर ही मौत हो गई। तत्काल ग्रामीण व उसके पति नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में घायल को लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। रजिया की मौत की सूचना पर उसके मायके से उसके भाई और अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचने के बाद रिंग रोड चौराहे के समीप में स्थित एक मिष्ठान की दुकान पर खड़े एक लड़के को लोगों ने ट्रेलर का चालक समझ लिया। मृतका के घरवाले उससे पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान दर्जनों युवक वहां पहुंचे और रजिया के भाई उसके पति और बेटे तथा रिश्तेदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे।

इसे भी पढ़े -  लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है-जिला निर्वाचन अधिकारी

उसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने बड़ागांव पुलिस को इसकी जानकारी दी। मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ागांव और फूलपुर थाने की पुलिस के अलावा एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भी पहुंचे। इस बारे में बड़ागांव थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा दी गई है। तहरीर के आधार पर जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मृतिका रजिया बेगम को तीन पुत्र हैं। मंगलवार को उसके भाई शमीम की शादी थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए रजिया अपने पति अमीन और बेटे अफराज [3 वर्ष] के साथ मायके जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Jamuna college
Aditya