ज्वेलर्स से आभूषण चोरी करने व बरामदगी में महिला को मिली जमानत

खबर को शेयर करे

वाराणसी। सिगरा स्थित कल्याण ज्वेलर्स में 2 लाख 60 हजार रुपये के कीमत का आभूषण चोरी करने के मामले में महिला आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गयी। प्रभारी सत्र न्यायाधीश (अनिल कुमार पंचम) की अदालत ने कानपुर निवासिनी पुष्पा यादव को 50-50 हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बन्धपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा। प्रकरण के अनुसार कल्याण ज्वेलर्स सिगरा स्टोर मैनेजर वादी दीपक पाण्डेय ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 2 जनवरी 2024 को दोपहर 02:00 बजे तीन कस्टमर उसके स्टोर पर आए, जिनमें दो महिला एवं एक पुरुष थे। ये तीनों बैठकर गहने देखने लगे। उन्हें स्टाफ गहने दिखा रहा था। स्टाफ का नाम सौंदर्या दुबे और अंकित अग्रहरि है। तीनों कस्टमर ने स्टाफ से चूड़ियां दिखाने को कहा, स्टाफ चूड़ियां दिखा रहा था कि उन्होंने स्टाफ को भ्रमित करके चार चूड़ियां चुराकर ले गए। चूड़ियों का वजन 40.500 ग्राम है, जिनकी कीमत लगभग 2.60.000/- रुपये है।

इसे भी पढ़े -  रिशु यादव ने SGFI नैशनल कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
Shiv murti
Shiv murti