वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाली रागिनी जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका चंदौली के मुगलसराय की निवासी थी और 2019 में उसकी शादी सुशांत जायसवाल से हुई थी।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रागिनी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद ससुराल पक्ष ने बिना पुलिस को जानकारी दिए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सारनाथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।