RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

खबर को शेयर करे

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में 20 नवंबर 2024 को सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3, जोन-4, और जोन-5 से संबंधित शमन मानचित्र निस्तारण, बकाया व जमा, शिकायत निस्तारण, तथा प्रवर्तन कार्यवाही की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

RS Shivmurti

बैठक में सील भवनों में निर्माण कार्य रोकने, बेसमेंट खाली कराने, अवैध प्लॉटिंग का ध्वस्तीकरण, मुकदमा दर्ज कराने, अवैध पेट्रोल पंपों की जांच एवं स्वीकृत मानचित्र हेतु अभियान चलाने पर निर्देश दिए गए। आलोच्य सप्ताह में जोन-3 में 6, जोन-4 में 3, और जोन-5 में 2 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए। शमन शुल्क के तहत जोन-3 में ₹8,19,221, जोन-4 में ₹9,75,338, और जोन-5 में ₹17,46,664 की राशि प्राधिकरण कोष में जमा हुई।

सचिव ने कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों जोन के जोनल अधिकारियों और अवर अभियंताओं का वेतन रोकने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सभी पेट्रोल पंपों का सर्वे कर अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया। बैठक में अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, प्रमोद कुमार तिवारी, प्रकाश कुमार, आर.के. सिंह, और पी.एन. दुबे उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  शहर की सड़कों पर यू टर्न व्यवस्था लागू होगी
Jamuna college
Aditya