

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा मोहल्ले में शनिवार को आर्थिक तंगी से परेशान बुनकर नजीर (22) ने गमछे से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. अमरपुर के रहनेवाले नजीर की लाश घर से दूर जलालीपुरा में किसी दूसरे के घर के बाहर सीढ़ी के ग्रील के सहारे लटकती मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अमरपुर बटलोहिया निवासी यासीन मोकादम का पुत्र नजीर बुनकरी का काम करता था. पिछले दिनों उसकी नौकरी छूट गई. इसके बाद से परेशान रहने लगा. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी।
कुछ दिनों से घर पर ही रह रहा था नजीर
नजीर शनिवार की दोपहर वह घर से निकला था. बाद में जलालीपुरा मोहल्ले के फिरोज अहमद के घर के बाहर बनी लोहे के सीढ़ी के ग्रील के सहारे उसकी लटकती लाश दिखी तो सनसनी फैल गई. मौके पर भीड़ जुट गई. लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के शव की पहचान कराई. इसके बाद पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंचे. पिता यासीन ने बताया कि नजीर बुनकरी करता था. काम छूट जाने के बाद कुछ दिनों से वह घर में ही रह रहा था. चर्चा है कि घटना से पहले परिवार में विवाद हुआ था. इससे नाराज होकर वह घर से निकला और फांसी लगा ली।
