RS Shivmurti

ज्ञानवापी तहखाने में व्यास परिवार करेगा नियमित पूजा पाठ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

31 वर्ष से बंद तहखाने पर कोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश

RS Shivmurti

ज्ञानवापी स्तिथ व्यासजी के तहखाने में कोर्ट ने नियमित पूजा-पाठ का दिया आदेश।

ये तहखाना मस्जिद के नीचे स्तिथ है तथा इस जगह का भी हुआ था एएसआई सर्वे।

कल जिला जज ने बहस सुनने के बाद सुरक्षित रखा था आदेश।

आज जिला जज ने रिसीवर को तहखाने में पूजा पाठ व भोग का दिया आदेश।

जिला जज की अदालत में वादी पक्ष सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र व्यास के एप्लीकेशन पर कल हुई थी बहस।

अदालत ने पुजारी से तहखाने के भीतर की मूर्तियों के नियमित भोग, पूजा पाठ आदि का दिया आदेश।

बता दें कि यह तहखाना पिछले 31 वर्षों से था बंद।

गत 17 जनवरी को जिला जज के आदेश पर जिला प्रशासन ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था।

कोर्ट ने डीएम को इस तहखाने का रिसीवर नियुक्त किया था।

इसे भी पढ़े -  तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे को ढहाया गया
Jamuna college
Aditya