


लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर मतदान करें – प्रो. उदयन मिश्र
एक जून को चन्दौली लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव में मतदान कर अपना कर्तव्य निभाएं – राजेश कुमार तिवारी
सीबीसी वाराणसी द्वारा एलबीएस पीजी कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
चन्दौली,29 मई,24
लालबहादुर शास्त्री पीजी कालेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने एक जून को चन्दौली, लोक सभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान आज महाविद्याल के नये परिसर नियमताबाद में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता(स्वीप ) कार्यक्रम में किया l
प्रो मिश्र ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है और चुनाव ही इस महान लोकतंत्र का जीवन है l
हम सभी मतदाताओं का कर्तब्य है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें l उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर ,धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें l
महाविद्याल के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के लोकतान्त्रिक ब्यवस्था की खूबसूरती है कि देश की जनता को अपनी सरकार चुनने का अधिकार है lउन्होंने कहा की मतदान सबसे बड़ा दान है हम सभी मतदाताओं का कर्तव्य है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान में अपना बहुमूल्य मतदान अवश्य करें l
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी डॉ. लालजी ने चंदौली लोक सभा क्षेत्र में चलाये जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप ) की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान का दिन हर मतदाता के लिए राष्ट्रीय पर्व और गौरव का दिन है l हर मतदाता के मतदान का का मूल्य एक समान है l
डॉ. लालजी ने बताया कि मतदाता पहचान के विभिन्न विकल्प आयोग द्वारा दिए गये हैं जिसमें आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त पास बुक, मनरेगा जाब कार्ड आदि हैं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप ) कार्यक्रम में समूह चर्चा, संवाद, गोष्ठी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई और मतदाता शपथ दिलायी गयी तथा हस्ताक्षर अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किया l प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूछे गये सवाल का सही जबाब बताने वाले दस विजेता क्रमशः हंशिता पाठक, अंजलि यादव, सुनैना, धर्मेंद्र पटेल, अंचल गुप्ता, संतोष यादव,, अंजलि तिवारी, स्वाति और अनुपमा जायसवाल रहीं जिन्हे केंद्रीय संचार ब्यूरो की तरफ से पुरस्कार प्रदान किया गया l सीबीसी के कलाकार भैया लाल एवं पार्टी ने संगीत के माध्यम से मतदान की अपील की l वाराणसी जनपद क्षेत्र में आने वाले चंदौली लोक सभा क्षेत्र ने जागरूकता वैन प्रचार प्रसार किया गया l
कार्यक्रम में महाविद्याल के वरिष्ठ प्रो. वंदना ओझा, प्रो. संजय कुमार पाण्डेय, प्रो अरुण पाण्डेय, प्रो. अजित कुमार त्रिपाठी, प्रो राजीव कुमार, डॉ. हेमंत, प्रो. अर्पित, डॉ. भावना, डॉ. हर्ष, एवं डॉ. संजय प्रताप, मनोज त्रिपाठी सहित महाविद्याल परिवार अन्य सदस्य और छात्र – छात्राएं शामिल रहे l
