


खबर सुल्तानपुर से हैं जहां विनोवापुरी-सीताकुंड मोहल्लेवासी सड़क पर उतरे गए हैं उनका आरोप है कि 2 महीने से मिल रही सिर्फ़ 12 घंटे विद्युत सप्लाई,अधिवक्ता मदन सिंह ने कहाँ की बार बार फाल्ट का बहाना लेकर कर रहे कटौती अघोषित विद्युत कटौती !

सुल्तानपुर में सोमवार को नगरक्षेत्र के विनोवापुरी, सीताकुंड मोहल्ले के लोग बदहाल विधुत आपूर्ति के मुद्दे पर सड़क पर उतर आए। सभासद अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। जिसमे आरोप लगाया गया है कि दो महीने से इलाके में महज 12 घंटे ही बिजली सप्लाई दी जा रही है।तो वहीं कोतवाली नगर का विनोवापुरी क्षेत्र पॉश एरिये में आता है। जहां हजारों की आबादी निवास करती है। यहां विद्युत आपूर्ति के लिए चार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं बावजूद इसके पिछले दो महीनों से स्थानीय लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी को लेकर सोमवार को सभासद अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन करना पड़ा। मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को दिया गया है। साथ ही साथ अवगत कराते चले कि इसमें उल्लेख है कि मोहल्ले वासियों को केएनआई फीडर से आपूर्ति दी जाती है। दो महीनों से स्थिति ये है कि शासन के निर्देश के अनुसार सप्लाई नहीं दी जा रही है। बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं। लगातार 12 घंटे सप्लाई मिल पाना टेढ़ी खीर हो रहा है।तो वहीं यह भी आरोप ज्ञापन में लगाया कि जब भी अधिकारी और कर्मचारी से बात करने के लिए फोन लगाया जाता है तो सियुजी नंबर पर बात नहीं हो पाती। आरोप तो ये भी है कि अगर फोन उठ गया तो सही जवाब देने के बजाए लोगों को धमकाते हुए जवाब दिया जाता है। इस बाबत अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि विनोवापुरी, सीताकुंड आदि मोहल्ले में केएनआई फीडर से सप्लाई आती है। जहां रात-रात भर कटौती हो रही हैं, दिन में कटौती होती है तो पूरा दिन नहीं आती। बहाना ये भी लिया जाता है कि फाल्ट है। यह कौन सी फाल्ट है जो पंद्रह मिनट मे ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा निश्चित तौर पर जनता में आक्रोश है जो सड़क पर दिखाई पड़ेगा। वही अनुराग द्विवेदी ने बताया कि एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से भी मिला। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने अधीक्षण अभियंता को बुलाकर समस्या के निराकरण के आदेश दिए हैं।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट!