RS Shivmurti

राजस्व टीम व पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव चौकी अंतर्गत स्थित मौजा संदहा में न्यायालय के आदेशानुसार अनुपालन में मेड़बंदी वास्ते पहुँची राजस्व टीम व पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला

RS Shivmurti

हमले में चौकी प्रभारी चिरईगांव
समेत लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को आई चोटे

आरोप है कि सोमारू यादव नामक व्यक्ति के द्वारा कार्यवाही का किया गया विरोध,सोमारू यादव के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम पर दर्जनों की संख्या में मौजूद महिलाओं पुरुषों ने किया हमला

बचाव करने पर पुलिसकर्मियों को आई चोटें,लाठी डंडे से भी पुलिसकर्मियों पर किया गया हमला.

मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी के आदेश के अनुपालन में राजस्व टीम के अधिकारी नायब तहसीलदार शहर श्री प्रीतम सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री राजेश राम के नेतृत्व में पहुँची राजस्व टीम एवं चौबेपुर पुलिस बल पर लगभग 100 से 150 व्यक्तियों द्वारा पुलिस बल पर लाठी ,डंडा,एवं ईट पत्थरों से हमला किया गया।

चौबेपुर पुलिस उपरोक्त व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर रही है आवश्यक कार्यवाही.

इसे भी पढ़े -  सीएम योगी ने संस्कृत के विकास पर दिया जोर, 69,195 छात्रों को बांटी 586 लाख रुपए की छात्रवृत्ति
Jamuna college
Aditya