magbo system

चांदपुर में विजयादशमी मेला संपन्न, निकले आकर्षक लाग विमान

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर चौराहे पर गुरुवार को आयोजित प्राचीन विजयादशमी मेला बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मेले में हजारों लोग शामिल हुए और रावण दहन के साथ-साथ रंग-बिरंगे लाग विमानों और झांकियों का आनंद लिया। दर्शकों ने माता काली, मां दुर्गा, महिषासुर मर्दिनी, शिव तांडव जैसी मनमोहक झांकियों को देखकर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंजा उठा।
श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित यह मेला पिछले 57 वर्षों से लगातार परंपरा के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष लगभग 80 लाग विमान और विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी ने माहौल को और भी भव्य बना दिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में आर.डी. यादव, गंगाराम पटेल, अध्यक्ष रामश्रय पाल, अनिल पटेल, विवेक गुप्ता, रामलाल यादव, गोपाल सोनकर, आशीष श्रीवास्तव, डॉ. घनश्याम सिंह, विजय गुप्ता और समिति के अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु मंडुवाडीह पुलिस लगातार मेला क्षेत्र में चक्रमण करती रही।

खबर को शेयर करे