magbo system

विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन के साथ एनटीए का किया पुतला दहन

रोहनिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी जिला द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राजमंगल सिंह के नेतृत्व में तहसील राजातालाब के मुख्य द्वार पर सोमवार को सुबह 11बजे एनटीए का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के दौरान नेट व निट की परीक्षाओं के पेपर लिक से छात्रों का भविष्य अधर में है जिससे एनटीए जैसी संस्था से विश्वास उठ चुका है ऐसी संस्थान छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है जिससे आहत होकर छात्रों ने राजातालाब तहसील मुख्यालय के सामने हाईवे पर विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विनय पांडेय, चंद्रकांत मिश्रा विपिन, सुनील कनौजिया, दीपू विश्वकर्मा, नमन कुमार, विवेक पटेल, ज्ञान प्रकाश, धीरज पटेल,प्रिंस कुमार इत्यादि छात्रगण शामिल रहे।

खबर को शेयर करे