उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे नमो घाट का उद्घाटन: पहला जल, थल और नभ से जुड़ने वाला घाट

खबर को शेयर करे

देव दीपावली के पावन अवसर पर आज, शुक्रवार को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बनारस में नए विकसित किए गए नमो घाट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जैसे गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि चेतसिंह घाट पर शाम 5:30 बजे से लेकर 8:45 बजे तक चार बार 3डी लेजर प्रोजेक्शन मैपिंग शो और लेजर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन होगा। यह 25 मिनट का शो होगा, जो दर्शकों को कई बार देखने का अवसर मिलेगा। देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा की जाएगी और इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे।

नमो घाट की विशेषताएं: पहली बार जल, थल, और नभ से जुड़ाव

नमो घाट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह जल, थल, और नभ तीनों मार्गों से पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगा। यहां हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जो इसे अन्य घाटों से विशिष्ट बनाती है। इस घाट का निर्माण 91.06 करोड़ रुपये की लागत से 81,000 स्क्वायर मीटर में किया गया है। इसके प्रमुख आकर्षणों में 75 फीट ऊंचा नमस्ते का विशाल स्कल्पचर है, जिसे “नमो नमः” कहा जाता है। इस स्कल्पचर के कारण ही इस घाट का नाम “नमो घाट” रखा गया है।

अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस घाट

नमो घाट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ बनाया गया है। यहां एक फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन, ओपन एयर थिएटर, फ्लोटिंग जेटी, बाथिंग कुंड, और चेंजिंग रूम की व्यवस्था है। साथ ही, दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों के लिए मां गंगा तक पहुंचने हेतु रैंप की सुविधा भी दी गई है। इस घाट पर सीएनजी से चलने वाली नावों के लिए देश का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन स्थापित किया गया है, जो गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। घाट पर अन्य गाड़ियों के लिए भी सीएनजी स्टेशन की सुविधा उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े -  सहकारिता को मजबूत करना सबकी जिम्मेदारी - रमेश जायसवाल

75 फीट का विशाल नमस्ते स्कल्पचर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

नमो घाट पर तीन अलग-अलग आकारों के नमस्ते स्कल्पचर बनाए गए हैं – सबसे बड़ा 75 फीट, दूसरा 25 फीट, और तीसरा 15 फीट ऊंचा है। ये सभी स्कल्पचर पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण होंगे और घाट की खूबसूरती को और भी बढ़ाएंगे।

Shiv murti