बहुमंजिली इमारतों की बेसमेंट में पार्किंग बनाएगा वीडीए, जल्द खत्म होगी शहर से पार्किंग की समस्या
शहरी क्षेत्र में पार्किग समस्या दो महीने बाद खत्म हो जाएगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) शहर के सभी भीड़-भाड़ वाले मार्गों के अलावा पर्यटन स्थल जाने वाले मार्गों पर स्थित व्यावसायिक भवनों और बहुमंजिली इमारतों का सर्वे करा रहा है। बेसमेंट में पार्किंग की जांच की जा रही है। जल्द ही इन्हें सार्वजनिक उपयोग में लाया जाएगा।
वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार से सर्वे शुरू किया गया है। इसके पहले वीडीए ने सभी संबंधित जोन में ऐसी इमारतों को चिह्नित किया है। सर्वे के दौरान वीडीए की टीम इन इमारतों के नक्शे के अनुसार इनके निर्माण को जांच रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि निर्माता इमारतों में बनाए बेसमेंट को किस उपयोग में ले रहे हैं। वीडीए की ओर से ऐसे सभी बेसमेंट को पार्किंग के रूप में उपयोग करने की योजना बनाई गई है।
दरअसल शहर में कई ऐसी इमारतें हैं जिनके बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के बजाया दुकानों के तौर पर किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वीडीए बेसमेंट को खाली कराने के बाद पार्किंग बनवाएगा।
सारनाथ में बनाई जाएगी दो पार्किंग
वीडीए की ओर से सारनाथ में 49.5 करोड़ रुपये से दो पार्किंग बनाई जाएगी। इसमें एक पार्किंग दो मंजिल की तो दूसरी भूतल पर ही बनाई जाएगी। दो मंजिल की पार्किंग में एक साथ 50 बसें और 200 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। इसके अलावा भूतल वाली पार्किंग में 100 चार पहिया और 500 दो पहिया वाहन खड़े होंगे।