वाराणसी के एसीपी ट्रैफिक के बेटे मंगलम श्रीवास्तव की बेंगलुरु में सड़क हादसे में मौत हो गई। अलीगंज की प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी एसीपी विकास श्रीवास्तव का इकलौता बेटा मंगलम श्रीवास्तव बेंगलुरु में एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप कर रहा था। बेंगलुरु में बुधवार (10-11 की रात) को मंगलम की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
एसीपी ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव के 23 वर्षीय इकलौते पुत्र मंगलम की बेंगलुरु में हादसे में मौत हो गई। वह एमबीबीएस इंटर्न का छात्र था। बीते बुधवार को हादसे की जानकारी पर एसीपी बेंगलुरु गए थे। शुक्रवार को लखनऊ के भैसाकुंड श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार हुआ। घटना से वाराणसी में उनके शुभचिंतकों और पुलिस महकमे में शोक है। लखनऊ के अलीगंज की प्रियदर्शिनी कॉलोनी के रहने वाले विकास श्रीवास्तव का बेटा मंगलम बेंगलुरु में एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप कर रहा था। उसने 12वीं तक की पढ़ाई हजरतगंज स्थित मिशनरीज स्कूल से की थी। बेंगलुरु में बुधवार को मंगलम की कार हादसे में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर वाराणसी में तैनात एसीपी विकास श्रीवास्तव बेंगलुरु पहुंचे।