
वाराणसी। थाना चितईपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक गुमशुदा महिला को बिहार के पटना से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। यह कार्यवाही वाराणसी पुलिस की सतर्कता और आधुनिक तकनीकी संसाधनों के उपयोग से संभव हो सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 जुलाई 2025 को थाना चितईपुर पर गुमशुदगी संख्या 29/25 दर्ज कराई गई थी। गुमशुदा महिला की पहचान अवंतिका कुमारी पुत्री गोपाल तिवारी निवासी आदर्श विहार कॉलोनी, बेली रोड, पटना, बिहार, उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई। वह इन दिनों अपनी बुआ के घर सुंदरपुर, चितईपुर, वाराणसी में घूमने आई हुई थी। इसी दौरान वह 29 जुलाई को बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई, जिसके बाद उनकी बहन सोनी तिवारी द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होते ही गंभीरता से जांच प्रारंभ की और सीसीटीवी फुटेज तथा सर्विलांस तकनीक की मदद ली। उप निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, उप निरीक्षक विजय शंकर बिसेन तथा कांस्टेबल कमल किशोर की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए खोजबीन जारी रखी। परिणामस्वरूप, दिनांक 01 अगस्त 2025 को अवंतिका कुमारी को पटना, बिहार से सकुशल बरामद कर लिया गया।
आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को महिला को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया। परिजनों ने वाराणसी पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस की इस त्वरित एवं सफल कार्रवाई की स्थानीय जनता द्वारा भी सराहना की जा रही है।

