
वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के पर्यवेक्षण में थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस को नकबज़नी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। बीते दिनों संजय नगर कॉलोनी स्थित एक मकान में हुई चोरी की घटना के मामले में एक अभियुक्त को चोरी की संपत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 31 जुलाई 2025 को रात लगभग 2:10 बजे थाना लालपुर पांडेयपुर की पुलिस टीम ने गोंड़ोपुर मोड़, रिंग रोड के पास से अभियुक्त हनीफ अली उर्फ गल्लू (उम्र 28 वर्ष), निवासी नियारखास, थाना गोपालपुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) को गिरफ्तार किया।
बरामद चोरी का माल:
- 01 नग जड़ित पीली धातु की शादी की अंगूठी
- 01 जोड़ी झुमकी (पीली धातु)
- 01 जोड़ी टॉप्स (पीली धातु)
- 01 जोड़ी कान की बाली (पीली धातु)
- 02 जोड़ी पायल (सफेद धातु)
- 01 सिन्दूरदान (सफेद धातु)
- 01 जोड़ी कान का कुंडल (सफेद धातु)
- 01 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु)
- 07 जोड़ी नग जड़ित बिछिया (सफेद धातु)
अभियुक्त का कबूलनामा:
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह लगभग 10 वर्षों से वाराणसी में रहकर राजमिस्त्री का कार्य कर रहा है। इस दौरान उसने कई स्थानों पर चोरी की घटनाएं की हैं। हाल ही में वह संजय नगर कॉलोनी में कार्यरत था और वहीं पास स्थित एक मकान में मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी में शामिल टीम:
- श्री राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक
- उ0नि0 महेश मिश्र
- उ0नि0 गोपाल सहाय, एसओजी प्रभारी
- उ0नि0 विजयेंद्र सिंह
- मुख्तार आशीष चन्द्रसेन सिंह
- आशीष मनीष तिवारी
- कांस्टेबल दिवाकर वत्स (सर्विलांस सेल)
कानूनी कार्रवाई:
अभियुक्त के विरुद्ध थाना लालपुर पांडेयपुर में मुकदमा अपराध संख्या 176/2025, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस व 317(2) वीएनएएसएम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
