RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई: 3 रो हाउस सील

खबर को शेयर करे

वाराणसी, 20 नवंबर 2024:
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की प्रवर्तन टीम ने उपाध्यक्ष के निर्देश पर शिवपुर वार्ड में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। सोशल मीडिया पर प्रकाशित विज्ञापन का संज्ञान लेते हुए, प्रवर्तन टीम ने मौजा कोइराजपुर, मंगारी मार्ग पर विकास वर्मा द्वारा लगभग 50’×60′ क्षेत्रफल में बनाए जा रहे तीन रो हाउस के निर्माण पर रोक लगाई।

RS Shivmurti

निरीक्षण में पाया गया कि रो हाउस का निर्माण बिना प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के किया जा रहा था। इस पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत उक्त स्थल को सील कर दिया गया। इसके बाद इसे थाना-बड़ागांव की पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश और अवर अभियंता विजय सिंह उपस्थित रहे।

प्राधिकरण की अपील:
उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। स्वीकृति के बिना किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर प्राधिकरण द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विकास प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित किया है कि शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि नियोजित और सुव्यवस्थित विकास हो सके।

इसे भी पढ़े -  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में देव दीपावली-2024 की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न
Jamuna college
Aditya