
वाराणसी के जैतपुरा थानान्तर्गत आगागंज मुहल्ले में सात वर्षीय बालिका के साथ क्षेत्र के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के शोर मचाने पर युवक ने बालिका को यह कहकर छोड़ दिया की अगर इस बात की जानकारी किसी को हुई तो जान मार देंगे।
घटना के बाद डरी और सहमी बालिका घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पीड़िता के पिता ने बताया कि मैं बिस्किट लेने के लिए मुहल्ले के एक दुकान पर गयी थी। उसी समय युवक भी पहुंच गया था।
बिस्किट लेकर घर लौटते समय युवक ने बच्ची का मुंह दबा कर पड़ोसी के मकान में खींच ले गया। यहां उससे गंदी हरकत करने लगा। बच्ची अपनी रक्षा के लिए शोर मचाने लगी। बच्ची के शोर मचाने से युवक डर गया और पीड़िता को छोड़ते समय कहा कि घर जाकर मेरे हरकत के बाबत कुछ बताओगी तो दूसरी बार पकड़ कर तुमको जान से मार दूंगा।
यह बात सुन कर बच्ची घटना स्थल से भाग कर घर पहुंची और माता पिता से आप बीती बतायी। बच्ची को लेकर पिता आगागंज निवासी उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को नामजद लिखित तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 75(2), 351(2), 126(2) बी एन एस के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर दूराचारी के तलाश में जुटी गई। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया सूचना मिलते पुलिस ने एक मकान को घेर कर युवक को पकड़ लिया थाने लाकर पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा।

कृष्ण कुमार वाराणसी से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों की गहराई से रिपोर्टिंग करने वाले एक अनुभवी पत्रकार हैं। 10 वर्षों से अधिक समय से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए, उन्होंने पूर्वांचल की ज़मीनी सच्चाइयों को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी निष्पक्ष रिपोर्टिंग और लोकल मामलों पर पकड़ ने उन्हें वाराणसी क्षेत्र का एक भरोसेमंद पत्रकार बनाया है।

