magbo system

दीपावली से पहले वाराणसी कैंट जीआरपी का तोहफा, 200 यात्रियों को लौटाए गए मोबाइल फोन

वाराणसी। दीपावली से ठीक पहले वाराणसी कैंट जीआरपी ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। जीआरपी टीम ने पिछले कुछ महीनों में बरामद किए गए करीब 200 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस सौंपे। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपये आंकी गई है। यह पहल यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रही।

जीआरपी कैंट प्रभारी ने बताया कि यह सभी मोबाइल विभिन्न ट्रेनों और स्टेशन परिसर से चोरी या गुम हुए थे। जीआरपी की टीम ने तकनीकी मदद से मोबाइलों को ट्रेस करने में लगातार प्रयास किया। मोबाइल ट्रेस करने में करीब दो से तीन महीने का समय लगा। इसके बाद टीम ने मालिकों से संपर्क कर सत्यापन प्रक्रिया पूरी की और दीपावली से पहले उन्हें मोबाइल लौटा दिए।

मोबाइल प्राप्त करने वाले यात्रियों में ज्यादातर लोग छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से थे, जो वाराणसी होकर अपने राज्यों की ओर यात्रा कर रहे थे। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल कभी वापस मिलेगा। लेकिन जब जीआरपी से फोन आया, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। मोबाइल मिलने पर यात्रियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

कार्यक्रम के दौरान यात्रियों ने वाराणसी जीआरपी टीम का आभार व्यक्त किया और उनकी ईमानदारी व मेहनत की सराहना की। जीआरपी प्रभारी ने कहा कि टीम का प्रयास है कि कोई भी यात्री वाराणसी में यात्रा के दौरान असुरक्षित महसूस न करे। दीपावली के अवसर पर यह पहल यात्रियों के लिए एक विशेष उपहार साबित हुई, जिसने पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया।

खबर को शेयर करे